
जौनपुर ,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर जिले में एक कार्यकर्ता के कार्यालय का उद्घाटन भी किया । इस दौरान उन्होंने हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है यह छोटा चुनाव है इसे सभी पार्टियों अपने दम पर लड़ती हैं किसी का कोई सिंबल नहीं होता है हमारे भी कार्यकर्ता जो तैयारी कर रहे हैं । वह सभी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।छांगुर बाबा पर हो रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि हर कोई अपराधी अपने को निर्दोष बताता है उनके घर से जो माल बरामद हो रहे हैं वह कहां से आ रहा है सरकार जो कर रही है वह सही है। आरक्षण बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि कमेटी बनाई हुकुम सिंह के नेतृत्व 19 साल बनाई गई थी 17 साल यूपी में सपा बसपा की सरकार थी उसके बाद फिर एनडीए गठबंधन की सरकार आई सरकार आने के बाद फिर राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उसका सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट की समीक्षा के लिए रिपोर्ट दिया कि 7,9,11 बाट करके सबको बराबर हिस्सा देने के लिए क्योंकि 3 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने कहा कि 27% रिजर्वेशन का लाभ उसी जाती का है और इसी बात को लेकर रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में टीम की रिपोर्ट जांच हो करके कंप्लीट हो गई ।अब वह रिपोर्ट लागू होने की स्थिति में है हम लोग चाहते हैं कि इस रिपोर्ट के आधार पर पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव जो है जो 27% रिजर्वेशन है अब हम लोग उसी के आधार पर पंचायत चुनाव करवाना चाहते हैं। पंचायत चुनाव में हम सब लोग पूरी ताकत के साथ लगे हैं और 27 का चुनाव में जो विपक्षी लोग मै मैं चिल्ला रहे हैं उनका वही हाल होगा जो 2014, 17 में 22 में हुआ 19 में हुआ 24 में हुआ वही हाल फिर 27 में होगा। ंवड़ मेल को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो वह किसी भी त्यौहार को सकुशल निपटने के लिए प्रतिबद्ध होती है जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि 22 साल से जातीय जनगणना के हम पक्षधर हैं हम धन्यवाद देंगे देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जिन्होंने जातीय जनगणना करने का ऐलान कर दिया है उसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी हो गई है 2026 से जनगणना शुरू होने जा रही है।इसे उन लोगो को लाभ होगा जो गरीब अछूते कमजोर लोग रह गए हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
