Uttar Pradesh

छात्रों को अपशब्द बोलने का ओम प्रकाश राजभर को किसने दिया सर्टिफिकेट : अतहर जमाल

बसपा के पूर्व प्रत्याशी अतहर जमाल (फाइल फोटो)

वाराणसी, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को किसने सर्टिफिकेट दिया है कि वह जब चाहे जिसको गुंडा कह दे। इसी तरह राजभर ने एबीवीपी के छात्रों को गुंडा बोल दिया और इस तरह से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अपशब्द कह दिया।

अतहर जमाल लारी ने कहा कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के हित और मुद्दों पर आवाज उठाने वाले छात्रों को भविष्य का नेता कहते हैं। उन्हें गुंडा नहीं कहते हैं। धरना प्रदर्शन करने वाले ही छात्र आगे चलकर संसद और विधानसभा में बैठते हैं। राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी बनते हैं। ओम प्रकाश राजभर तो बिना सोचे विचारे टिप्पणी कर ही देते हैं, जिससे उन्हें बचना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top