
भारतीय शूटिंग में अद्वितीय योगदान के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स डे पर मिला सम्मान
मुंबई, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय शूटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली ओलंपियन और पूर्व राष्ट्रीय कोच सुमा शिरूर को इस वर्ष के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई (एसजेएएम) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुंबई के प्रतिष्ठित बॉम्बे जिमखाना में आयोजित समारोह में विश्व खेल पत्रकार दिवस के मौके पर प्रदान किया गया।
सुमा शिरूर भारतीय शूटिंग की उन गिनी-चुनी महिलाओं में से हैं, जिन्होंने न केवल ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई, बल्कि बाद में बतौर कोच भी भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया। हाल के वर्षों में उन्होंने भारतीय निशानेबाज़ी टीम को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में ऐतिहासिक सफलता दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी कोचिंग शैली उनकी शांति, अनुशासन, निरंतरता और उत्कृष्टता की खोज से परिभाषित होती है। उनका यह सफर सिर्फ पदकों और रिकॉर्ड तक सीमित नहीं, बल्कि एक पूरे खेल तंत्र को सशक्त करने की कहानी है।
सुनील गावस्कर की श्रेणी में शामिल हुईं सुमा शिरूर
एसजेएएम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के खेल पत्रकारिता समुदाय की ओर से दिया जाने वाला एक अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान है। वर्ष 2016 में यह पुरस्कार क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर को मिला था और अब सुमा शिरूर भी इस विशिष्ट श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जो उनके योगदान को और भी विशेष बनाता है।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए सुमा शिरूर ने कहा, “मैं एसजेएएम को दिल से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। अपने शूटिंग परिवार की प्रिय साथियों दीपाली और अंजलि के साथ यह पुरस्कार साझा करना मेरे लिए गर्व और भावुकता से भरा क्षण है। यह पुरस्कार मुझे प्रेरणा देता है कि मैं भविष्य में भी भारतीय शूटिंग की सेवा करती रहूं।”
सुमा शिरूर सिर्फ एक सफल कोच नहीं, बल्कि लैंगिक समानता और जमीनी स्तर पर खेलों की भागीदारी बढ़ाने की भी मजबूत पैरोकार रही हैं। अपने ‘लक्ष्य शूटिंग क्लब’ के ज़रिए उन्होंने अब तक 200 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों को प्रशिक्षण दिया है, जिनमें अवनि लेखरा (टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता), पार्थ (जूनियर वर्ल्ड चैंपियन), किरण जाधव (विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता), शाहू माने (यूथ ओलंपिक पदक विजेता) शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
