WORLD

जलकर खंडहर बन चुके घर को देखने पहुंची ओली की पत्नी राधिका शाक्य

जल कर राख हो चुके घर पहुंची ओली की पत्नी

काठमांडू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जेन जी आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ हुए केपी शर्मा ओली की पत्नी शनिवार को काठमांडू के अपने उस घर को देखने पहुंची, जो जलकर पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। घर की हालत देखकर वह काफी भावुक हो गईं।

घर की बस दीवारें बची है और बाकी पूरी तरह से सामान जलकर खाक हो चुका है।

राधिका शाक्य ने कहा कि घर के जलने का उन्हें उतना दुख नहीं है, लेकिन यहां कई ऐसी सामग्रियां थी, जो इतिहास को बयान करती थीं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने घर नहीं, बल्कि इतिहास को जला दिया।

राधिका ने कहा वो इस घर को संग्रहालय बना कर सरकार को सौंपने का ऐलान पहले ही कर चुकी थीं, इसीलिए घर में कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़े सामानों और साहित्य को रखा गया था। ओली की पत्नी ने कहा कि जेन जी प्रदर्शनकारियों ने कभी इतिहास पढ़ा होता, तो उनको इसका महत्व समझ में आता।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top