
भागलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पक्की सड़क के पास सोमवार एक सड़क दुघर्टना में वृद्ध महिला प्रभा देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रभा देवी सुबह अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थीं। सब्जी लेकर वापस लौटने के दौरान अचानक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रभा देवी सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी घोघा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
