CRIME

पुलिस मुठभेड़ में वृद्धा का हत्यारा घायल

जानकारी देते एसपी सिटी
घायल को हॉस्पिटल ले जाते पुलिस कर्मी

-मृतका की बहू संग मिलकर की थी हत्या व लूट, लूट के आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत तमंचा कारतूस बरामद

झांसी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार की देर रात शातिर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और टहरौली थाना पुलिस टीम की महिला की हत्या कर लूट करने वाले ग्वालियर के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर तमंचे से गोली चलाकर भगाने वाले बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा- कारतूस बरामद कर लिया। इधर मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 जून की सुबह तड़के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी सुशीला देवी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या में शामिल मृतका की छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कमला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर व टहरौली थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर मामूर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दंपति से लूट करने वाले बदमाशों का साथी फरार चल रहा मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी अनिल वर्मा बाइक से कहीं भागने की फिराक में जंगल की ओर जा रहा है। इस सूचना पर स्वाट और टहरौली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख वह तमंचे से फायर कर भागने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। इसमें बाइक सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल वर्मा निवासी ग्वालियर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ लाख कीमत के सोने के जेवरात घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद कर लिए है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top