West Bengal

पर्णश्री में बीमार पति के सामने वृद्धा ने दी जान

कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्णश्री इलाके में लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही एक वृद्धा ने बुधवार रात अपने बीमार पति के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की और पड़ोसियों की मदद से अस्पताल भी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला ने अपने अकेलेपन का दर्द लिखा है। मृत महिला के पति मृणालकांति पाल लंबे समय से बीमार हैं और उनका बेटा विदेश में रहता है। पति-पत्नी अकेले ही पर्णश्री स्थित मकान में रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि मानसिक अवसाद से ग्रस्त महिला ने अचानक कमरे का दरवाज़ा बंद कर खुद को आग के हवाले कर दिया। लपटों में घिरी पत्नी को देखकर पति ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top