Uttar Pradesh

करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया पिपरा गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और पत्नी व बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी कृष्ण गुप्ता (65) गुरूवार को अपने मकान के बगल स्थित राजाराम सेठ के घर आयोजित रामायण कार्यक्रम में गए थे। इसी दौरान वह बिजली के बोर्ड के पास कुछ ठीक करने पहुँचे, तभी करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। परिजन व ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हलिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अवधेश कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत करंट लगने से हुई है। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर घर चले गए।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top