
प्रयागराज,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो व्यक्तियों के बीच हुई मारपीट हाे गई। इस दाैरान एक वृद्ध की मौत हो गई। थाना पुलिस घटना की जांच शुरू कर रही है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घूरपुर थाना क्षेत्र लेवती गांव के रहने वाले कल्लू पटेल (60) और मौजूलाल यादव के बीच गांव में ही स्थित एक दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान अचानक सीने में चोट लगने से वृद्ध कल्लू पटेल की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि उसके शरीर पर कोई जाहिराना चोंट के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में मृतक के परिवार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
