
मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गड़बड़ा धाम दर्शन को जा रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ड्रमंडगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक राम विशाल ने बताया कि प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी छविनाथ कोल (65) आज सुबह साइकिल से गड़बड़ा धाम मां शीतला के दर्शन के लिए निकले थे। वे ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, उसी समय मध्यप्रदेश की ओर से कागज लदे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को हाईवे पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पीआरवी में तैनात एसआई हरेंद्र यादव, आरक्षी राम खेलावन व जितेंद्र पटेल ने घायल वृद्ध को एनएचएआई की एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय रेफर कर दिया।
हालांकि, परिजन जब उन्हें निजी साधन से प्रयागराज ले जा रहे थे, तभी अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पुत्र धर्मराज कोल ने बताया कि उनके पिता शरद पूर्णिमा पर मां शीतला के दर्शन करने जाया करते थे। इस बार यात्रा उनके लिए अंतिम बन गई।————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
