
भागलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरियासी गांव के समीप नहर में डूबे सिल्लो मंडल (60) की मौत मंगलवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
बिल्लो मंडल पुलिया पर नहाने गए थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें डूबते देखा और घटना की जानकारी परिजन को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी सुशीला देवी ने बताया कि परिवार में छह बहनें और तीन भाई हैं।
पिता मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष जगन्नाथ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
