Uttar Pradesh

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, मौके पर जुटी भीड़

जौनपुर,17 मार्च (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भड्सरा गांव के पास सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी।

जफराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके से गुजरने वाले रेल ट्रैक पर वृद्ध के शव की सूचना मिली। इस जानकारी पर एसआई धनुषधारी पांडेय फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे। मृतक की पहचान लाइनबाजार क्षेत्र के गोधना इलिमपुर गांव निवासी अनिल शर्मा (65) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि मृतक अपने घर से भोर में निकला था। मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top