
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना
में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। यहां एक युवक क्रेटा कार में तेल
की टंकी फुल कराकर नकली एटीएम कार्ड देकर भाग गया। पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और
आरोपी की तलाश जारी है।
जानकारी
के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे शादीराम उदयराम पेट्रोल पंप पर एक युवक क्रेटा गाड़ी
लेकर आया। उसने सेल्समैन से कहा कि टंकी फुल करनी है। सेल्समैन ने टंकी फुल कर दी।
इसके बाद पेमेंट करने की बारी आई तो युवक ने हजार रुपये नकद दिए और बाकी रकम कार्ड
से देने की बात कही। उसने एक एटीएम कार्ड सेल्समैन को थमा दिया। इसी बीच युवक ने टॉयलेट
जाने का बहाना बनाया और मौका देखते ही गाड़ी स्टार्ट कर वहां से भाग गया। बाद में जांच
करने पर पता चला कि कार्ड नकली था।
सेल्समैन
ने बताया कि गाड़ी 9:02 पर आई थी और चालक ने बड़ी चालाकी से धोखा दिया। उसने यह भी
बताया कि पंप पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कर्मचारियों में डर का
माहौल है। कर्मचारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस
ने बताया कि क्रेटा गाड़ी और आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी
फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
