
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) एमएड (स्पेशल एजुकेशन) प्रोग्राम की ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग द्वारका कैंपस में 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
इस प्रोग्राम (कोड 612) के सभी आवेदकों को काउंसलिंग के दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने हैं।
जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे इस प्रोग्राम की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग के दिन ही दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा।
यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय कैंपस के अलावा एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में भी उपलब्ध है। काउंसलिंग के दिन ही यह पता चलेगा कि इस प्रोग्राम में कितनी सीटें उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
