Jharkhand

राजस्व संग्रहण और लंबित कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : मंत्री

बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ समेत अन्य

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने और लंबित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन राजस्व को लेकर बेहद गंभीर है। उन्‍होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी योजनाओं और लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर निष्पादित करें। मंत्री ने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली में तेजी और पारदर्शिता जरूरी है।

बैठक में पूर्व में संचालित योजनाओं की स्थिति, ई-गवर्नेंस कार्यों, वाहन पंजीकरण, टैक्स वसूली, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया और लंबित ढांचागत विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनसेवा में गुणवत्ता और सरलता बनी रहे, और नागरिकों को सुगम सेवाएं मिलें।

दीपक बिरुआ ने अधिकारियों से साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और साथ ही यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही या देरी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ जनता की सुविधा के लिए उत्तरदायी है और यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाई जानी चाहिए।

बैठक में परिवहन आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, तकनीकी सलाहकारों सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top