
रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति और रांची नगर निगम अधिकारियों ने शनिवार को एचईसी स्थित समारोह स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर समिति संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 1968 से चली आ रही रावण दहन की परंपरा सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे और भव्य रूप दिया जाएगा।
मौके पर नगर निगम मुख्य प्रशासक सुशांत गौरव ने आश्वासन दिया कि स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि निगम इस ऐतिहासिक परंपरा को सफल और भव्य बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
निरीक्षण में समिति के मुख्य संरक्षक और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे, समिति अध्यक्ष संजीत यादव और मुख्य सहयोगी अभिषेक साहू मौजूद रहे। वहीं नगर निगम की ओर से मुख्य प्रशासक सुशांत गौरव, अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रवीन्द्र कुमार, शाखा पदाधिकारी ओंकार पाण्डेय और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
मौके पर रावण दहन समारोह समिति के राहुल तिवारी, राजेश यादव, मंटू यादव, रवि शंकर सिंह, राहुल कुमार बिट्टू,अमित राय, शुभम पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
