
प्रयागराज, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक तीन माह में हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जल्द ही हिन्दी के संपादकों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। ये निर्णय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वित्त वर्ष 2025-26 की द्वितीय तिमाही की बैठक में बुधवार काे लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने की। उन्होंने कहा कि राजभाषा अनुभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अब हमें पूरे वर्ष के कार्यक्रमों का एक साथ कैलेंडर जारी कर विस्तार से कार्य करना चाहिए।
इससे पूर्व हिन्दी अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बैठक के कार्यवृत्त और क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय गाजियाबाद द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट पर चर्चा की। प्रो. अजय जेटली ने विभागवार हिन्दी कार्यशालाओं की बात की। वहीं प्रो. रमेश सिंह ने भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराए जाने की बात की। राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजक प्रो. कुमार वीरेंद्र ने हाल ही में आयोजित पांच दिवसीय संगोष्ठी की चर्चा करते हुए राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में विस्तार से बात की और कहा भविष्य में और भी बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगियों के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में अतिथियों में प्रो. जया कपूर, प्रो. अजय जेटली, प्रो. कुमार वीरेंद्र, प्रो. सरोज सिंह, प्रो, रमेश सिंह, प्रो. राहुल पटेल, डॉ मुदिता तिवारी, डॉ. प्रभा द्विवेदी, डॉ अमृता, डॉ मोनिशा सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, सुदीप तिर्की, डॉ रमेश धीरवाट, प्रवीण श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर कर्मचारियों में विभिन्न प्रतियोगियों में अभिनव त्रिपाठी, मानस कुमार, विवेक कुमार सोनी, मानवेंद्र प्रताप सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं विद्यार्थियों में आराध्या तिवारी, श्रेया मिश्रा, स्नेहा पाल, राजश्री मिश्रा को विभिन्न प्रतियोगियों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों ने अपनी बातचीत में बताया कि ये राजभाषा ने दिवाली का गिफ्ट हमें दिया है उनका बहुत आभार। कार्यक्रम का संचालन हरिओम कुमार, हिन्दी अनुवादक एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अनुभाग के हिन्दी अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
