
सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीमा सुरक्षा बल की ओर से राजभाषा समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित इस समारोह में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया। इस दौरान हिंदी के गौरव को बरकरार रखने व इसके महत्व को पराकाष्ठा पर ले जाने के लिए अपने दैनिक कामकाज में हिंदी में कार्य करने की प्राथमिकता पर जोर दिया गया। पुरस्कार वितरण के उपरांत महानिरीक्षक मुकेश त्यागी ने समारोह में शामिल सभी कार्मिकों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान मुकेश त्यागी ने समारोह में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए अपनी मातृभाषा के गौरव को बढ़ाने के लिए दैनिक जीवन व कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी के प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी राजभाषा ही नहीं है बल्कि यह हमारा गौरव है। राजभाषा का अपनी बोलचाल व कामकाज में अधिक से अधिक प्रयोग कर हिंदी भाषा को पराकाष्ठा पर लेकर जाना तथा लोगों में हिंदी के प्रति रुझान बढ़ाना भी हमारा परम कर्तव्य है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है।इस वर्ष सभी कार्यालयों में राजभाषा को बढ़ावा देने एवं इसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों को हिंदी में काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 14 से 28 सिंतबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। इस दौरान अधिक से अधिक काम-काज राजभाषा में किया गया ।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
