Uttar Pradesh

ब्लॉक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के बाद जागे अधिकारी

धारा प्रदर्शन करतेग्रामीण
चंदे से बनाई गई सड़क
रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड
ग्रामीणों को समझाते अधिकारी

अमेठी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी ब्लाक एवं तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नुवावां के गांव सैदपुर में ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अपने गांव में ही रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद जब प्रशासन ने नहीं सुनी तब ग्रामीण सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिये। इसके बाद अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया।

ग्राम सैदपुर में जल निकासी के लिए नाली नहीं बनी है जिसके कारण बरसात में ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। यही नहीं गांव के लोगों के आवागमन हेतु रास्ता भी नहीं बना है जिसके चलते लोगों को दो फीट कीचड़ से होकर आवागमन करना पड़ता है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर गांव की महिला, पुरुष और बच्चे पिछले तीन दिनों से गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर नाराजगी जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। किंतु ग्रामीणों की इस धरना प्रदर्शन का किसी भी अधिकारी के ऊपर कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने अपनी ओर से चंदा एकत्रित कर ईंट बिछाते हुए कुछ दूर तक खड़ंजा भी बनाया गया। लेकिन इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को अमेठी कस्बा स्थित खंड विकास कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब कार्यालय में आवागमन बाधित हुआ तब अधिकारी आनन फानन में सक्रिय हो गए। वह तत्काल मौका मुआयना करने के लिए गांव पहुंच गए।

मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से एक महीने की मोहलत मांगते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और वह धरना प्रदर्शन खत्म कर अपने-अपने घर वापस चले गए।

अमेठी ब्लाक के खंड विकास अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सैदपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि आवागमन का रास्ता खराब है। कहीं पर मरम्मत की आवश्यकता है और कहीं-कहीं बिल्कुल बना ही नहीं है‌। इसका सर्वे करवा कर 1 महीने के अंदर आईडी बनवाकर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

यह गांव अभी तक विकास से क्यों वंचित रहा है, इस मामले पर अधिकारी ने कहा कि इसके लिए जांच कराई जा रही है और सचिव से आख्या मांगी गई है कि किन स्थितियों में वहां पर काम नहीं हुआ?

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top