Uttar Pradesh

भ्रष्ट सपा मानसिकता वाले अधिकारी एक माह में सुधर जाएं : विनीत शारदा

व्यपारियों के हितों को लेकर चर्चा करते प्रदेश

कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । यदि जीएसटी विभाग या किसी भी विभाग के भ्रष्ट सपा मानसिकता वाले अधिकारी एक माह में नहीं सुधरे। तो व्यापार प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री से विरोध दर्ज कराकर उन्हें सबक सिखाएगा। स्वदेशी को अपनाकर ही भारत चौथी अर्थव्यवस्था से बढ़कर विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है। यह बातें बुधवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कही।

व्यापारियों और पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारी वर्ग को होने वाली समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर गहनता से चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि व्यापारी भाइयों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। इस स्वदेशी जनजागरण अभियान को हर व्यापारी के घर दुकान-दुकान तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। कुछ राजनीतिक दलों ने स्वदेशी बाजार को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है, तो हमें भी स्वदेशी वस्तुओं को घर-घर पहुँचाने का बीड़ा उठाना होगा। यह काम हम अपनी भारत माता के लिए करेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि देश को आज़ादी स्वदेशी जनजागरण से मिली है लेकिन आज़ादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमें स्वदेशी से दूर कर दिया। अंग्रेज देश छोड़कर चले गए, परंतु अंग्रेजों की गुलामी करने वाली मानसिकता कांग्रेस ने इस देश पर थोप दी और विदेशी वस्तुओं को रोज़मर्रा की ज़रूरत का हिस्सा बना दिया। अब समय आ गया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः स्वदेशी की ओर लौटें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें।

बैठक में राजेश त्रिवेदी, राबेल गुप्ता, रोशन लाल अरोड़ा, विजय गुप्ता, राहुल अग्रवाल, सुशील गुप्ता,भोला अवस्थी, सुशील साहू, संतोष गुप्ता, राजेश चौहान, शैलेश जैन, सुनील द्विवेदी, ओम प्रकाश द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top