Uttar Pradesh

औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की अधिकारी करें निरीक्षण : नन्द गोपाल नन्दी

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते  यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी का छायाचित्र
यूपीसीडा कनपुर कानपुर मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी व अन्य का छायाचित्र

-मानचित्र स्वीकृति के कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

-विद्युत विभाग के कार्यों में लापरवाही पर एएमसी के कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

-यूपीसीडा ने शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए की क्यूआर कोड की व्यवस्था

कानपुर, 16 सितंम्बर (Udaipur Kiran) । औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की अधिकारी सरप्राइज विजिट कर समीक्षा करें। कमी मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। ताकि कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न होने पाए। गुणवत्ता के साथ ही कार्य निर्धारित समय पर सम्पादित हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। यह निर्देश मंगलवार को औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दिए।

औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कानपुर मुख्यालय में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए लैंड बैंक बढ़ाने और उद्योगों के विकास के लिए उद्यमियों को आवंटित करने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर वह भी पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।

यूपीसीडा सीईओ ने ललितपुर में 1472 एकड़ भूमि पर फार्मा पार्क विकसित करने की जानकारी दी। जहां प्रथम चरण में 352 एकड़ क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। जिस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि देश-विदेश की फार्मा कम्पनियों से सम्पर्क कर उन्हें फार्मा पार्क ललितपुर में स्थान दिया जाए। फार्मा पार्क में नई यूनिटें स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों के साथ ही उद्योग नीति की जानकारी दी जाए।

आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की काफी जमीनें खाली पड़ी हैं। जिनका इस्तेमाल औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में किया जा सकता है। जिस पर मंत्री नन्दी ने केंद्र सरकार से सम्पर्क एवं निवेदन कर औद्योगिक भूमि को लेने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री नन्दी ने विद्युत विभाग के कार्यों में लापरवाही पर एएमसी के कांट्रैक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि यूपीसीडा प्रदेश का पहला ऐसा विभाग है, जिसने शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की है। बताया कि अलग-अलग शिकायतों के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड बनाए गए हैं। साथ ही शिकायतों के निवारण में और अधिक पारदर्शिता के लिए सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

मंत्री नन्दी ने मानचित्र स्वीकृति की ऑनलाइन प्रक्रिया का परीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अंदर मानचित्र स्वीकृत किए जाएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अनुशासनिक कार्रवाईयों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

सीईओ ने प्रयागराज के नैनी औद्योगिक क्षेत्र में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) का निर्माण कराए जाने की जानकारी दी। जहां से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर नजर रखी जाएगी। जिस पर मंत्री नन्दी ने प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में प्रवेश द्वार बनवाया जाए, जिसमें एकरूपता हो।

बैठक में सीईओ यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी, एसीईओ चर्चित गौड़, एसीईओ अनिता यादव, महाप्रबंधक अभियंत्रण पीके कौशिक, प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी के साथ ही सभी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top