
जींद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें और किसी भी सूरत में पानी इक्कठा न हो इसके लिए पंप सेटों को दुरूस्त रखें। जिस भी क्षेत्र में पानी एकत्रित होता है, उस क्षेत्र में प्वाइंट वाइज अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करें ताकि उस क्षेत्र की पानी निकासी तुरंत की जा सके।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ़ नियंत्रण उपायों एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पहले मानसून सीजन को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला उपायुक्तों को जलभराव की समस्या को दूर करने पुख्ता प्रबंध रखने हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि मानसून सीजन को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। अधिकारी पानी की समस्या के समाधान के लिए पूरा प्लान तैयार कर पानी निकासी का प्रबंध तुरंत करें। जिस भी क्षेत्र में जल निकासी के लिए पंप सैट लगाए गए हैं, वे सभी दुरुस्त होने चाहिए।
सारा कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। डीसी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के दोनों रेलवे अंडरपास में बरसात होने के दौरान पानी निकालने की व्यवस्था समय रहते करें ताकि आमजन को आवागमन करने में कोई परेशानी ना हो।
बैठक के दौरान नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों ने डीसी को बताया कि जलभराव की समस्या के निपटान हेतु शहरी क्षेत्र में 49 फिक्स पंप सेट तथा पांच मोबाइल पंप सेट हैं। इसी प्रकार सिंचाई विभाग के 132 फिक्स पंप सेट, 45 डीजल पंप सेट तथा 132 इलैक्ट्रॉनिक्स पंप सेटों की व्यवस्था है। सभी पम्प सेट चालू हालात में है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता पुनीत राय, कार्यकारी अंभियता सौरभ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
