Haryana

सिरसा: बरसाती मौसम में जल्द पानी निकासी के लिए कदम उठाएं अधिकारी: एडीसी

सीएम की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते एडीसी वीरेंद्र सहरावत व अन्य अधिकारी।

सिरसा, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पानी निकासी के आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे होने चाहिए। शहरी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए पंप सेट, मोबाइल पंप सेट व ट्रैक्टर बरमा आदि का प्रबंध पहले से तैयार होना चाहिए। एडीसी बुधवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बारिश के मौसम में जल निकासी प्रबंधन, जनसंवाद-समाधान शिविर में आई शिकायतों को लेकर समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों के साथ बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बरसात की संभावना अधिक रहेगी, इसलिए संबंधित विभाग कर्मचारियों की कम छुट्टियां स्वीकृत करें ताकि उनकी उपस्थिति मुख्यालय स्तर पर रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा शहर में चार टै्रक्टर बरमा सेट, दो मोबाइल पंप सेट व दो पंप सेट स्थाई रुप से लगाए हुए हैं, जो सभी सही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी मौके का निरीक्षण कर सभी पंप सेट की क्षमता जांचे और अतिरिक्त पंप सेट का भी प्रबंध रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि ठगी व गलत ढंग से डिपॉजिट करवाने की अवैध स्कीमों में किसी ने राशि हड़पी है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें और पुलिस एफआईआर की जो भी त्वरित कार्रवाई बने वह करें। ऐसे मामलों में पीडि़तों को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जो भी शिकायतें उनके पोर्टल पर दर्ज होती है, उसका निश्चित समय सीमा में समाधान करें और अनावश्यक देरी न करें।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top