Uttar Pradesh

औरैया में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क, बाढ़ संभावित ग्राम पहुंचे अधिकारी

फोटो- बाढ़ इलाके नौका से  निरीक्षण करते डीएम व पुलिस अधीक्षक
फोटो

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यमुना नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। इसी कड़ी में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने ग्राम अस्ता पहुंचकर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की स्थिति का आकलन किया और बाढ़ से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार निगरानी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।

इस अवसर पर ग्रामवासियों को राहत सामग्री के रूप में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। विधायक व अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्राम में खाद्यान्न, पीने का पानी, दवाएं और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित कर दी गई हैं। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे नियमित निगरानी करें और आवश्यकतानुसार तुरंत मदद उपलब्ध कराएं।

विधायक ने ग्रामीणाें से अपील की कि यमुना का जलस्तर बढ़ने पर नदी के पास न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि जनहानि या पशुहानि न हो।

उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हो तो लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, लेखपाल, ग्राम प्रधान एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top