HimachalPradesh

पनसाई के एक परिवार की समस्या के निवारण के लिए सीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अधिकारी

बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने दिया तुरंत कार्य शुरू करने का भरोसा

हमीरपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत पनसाई के गांव छोटा बल्ह में मुख्य बस्ती से काफी दूर बने एक नए मकान में बिजली और पानी के कनेक्शन के संबंध में सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर इस समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही बिजली बोर्ड के एक्सईएन हिमेश कुमार, नायब तहसीलदार बलवंत सिंह, जलशक्ति विभाग के जेई अमित कुमार, नादौन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी शनिवार सुबह गांव छोटा बल्ह पहुंचे तथा मकान की मालिक वीना देवी, उसके पति राहुल सिंह, मां और भाई से बातचीत करके उनकी समस्या सुनी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य गांववासी भी उपस्थित रहे।

स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने वीना देवी तथा उनके परिजनों को बताया कि बिजली एवं पेयजल कनेक्शन के लिए सभी आवश्यक सामग्री अतिशीघ्र साइट पर पहुंचा दी जाएगी और जहां से बिजली एवं पाइपलाइन बिछाई जानी है, उस जमीन के मालिकों की सहमति के आधार पर तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने वीना देवी और उनके परिजनों से आग्रह किया कि वे खंभे एवं पाइपें लगाने के कार्य के समय संबंधित जमीन मालिकों की मौके पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि यह कार्य बिना किसी विवाद के और शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके।

अधिकारियों के इस आग्रह पर वीना देवी और उनके परिजनों ने सहमति जताई तथा इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा