रुद्रप्रयाग, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मौसम विज्ञान केंद्र के १२ से १४ अगस्त तक रुद्रप्रयाग जनपद सहित राज्यभर में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है। इस चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये हैं।
बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मिले निर्देशों के तहत जिला व तहसील स्तर पर सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। साथ ही वाॅर्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों से सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अगले तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर रोका गया है, इसलिये कोई भी यात्री इस दौरान यात्रा पर नहीं आये। डीएम ने बताया कि हाईवे सहित मुख्य संपर्क मोटर मार्गों पर २४ घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, जिससे मार्ग के बाधित होने पर कम से कम समय में यातायात बहाल किया जा सके।
इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि रैंतोली, रुद्रप्रयाग, अगस्तयमुनि, सोनप्रयाग आदि स्थानों पर यात्रियों को रोका जा रहा है। जैसे ही मौसम में सुधार होता है, यात्रियों को धाम के लिए भेज दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
