
कानपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विकलांग एसोसिएशन द्वारा यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी कार्ड) बनाने में कानपुर नगर को प्रथम स्थान मिलने पर अधिकारियों काे सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी रहे व अध्यक्षता विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने किया।
इस दौरान विधायक मैथानी ने अंग वस्त्र, मोमेंन्टो देकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर चिरंजीवी प्रसाद, सुधांशु प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ सहायक विपिन कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान हमारी सरकार में हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि यूडीआईडी कार्ड बनाने में कानपुर को प्रथम स्थान प्राप्त होना गौरव की बात है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग एसोसिएशन कानपुर में दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार कि सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान होना चाहिए। ये काम विकलांग एसोसिएशन कर रहा है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने कहा कि विभाग का प्रयास रहता है कि दिव्यांगजनों कि समस्याओं का समाधान शत प्रतिशत हो। जिसके लिए हम दिन रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
