
नारनौल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के दौरान सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही मौजूद रहें। यह निर्देश शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मानसून सीज़न को देखते हुए सभी सरकारी विभागों को जारी किए हैं। उन्होंने आदेश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही बने रहें।
डॉ. भारती ने स्पष्ट किया है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति ली जाए। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
इस आदेश का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटना है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे हालात में अधिकारियों का मुख्यालय पर मौजूद रहना बेहद ज़रूरी है, ताकि वे किसी भी स्थिति में तेजी से और तुरंत कार्रवाई कर लोगों को समय पर मदद मिल सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
