
रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । बजट सत्र के दौरान विधानसभा के सदस्य चंद्रदेव महतो और सदस्य अरूप चटर्जी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाये गये मुद्दे को लेकर गठित विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की विभागीय बैठक सोमवार को विधानसभा के समिति कक्ष में हुई।
इन दोनों सदस्यों की सूचना पर धनबाद जिला के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया के भौरा में बीसीसीएल क्षेत्र 10 और एटी देवप्रभा कंपनी की ओर जबरन ओबी डम्प किए जाने से संबंधित मामले उठाने पर सत्र के दौरान विशेष समिति का गठन किया गया था।
बैठक में समिति की ओर से मामले से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करना था, लेकिन विभागों के वरीय पदाधिकारियों के बैठक में नहीं आने के कारण बैठक नहीं हो पायी। समिति के संयोजक मथुरा महतो ने समिति शाखा को निर्देश दिया कि बैठक में सचिव स्तर के पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने की सूचना विधानसभा के अध्यक्ष सहित मुख्य सचिव को दें।
विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की बैठक में विशेष समिति के संयोजक मथुरा प्रसाद महतो, सदस्य अरूप चटर्जी, सदस्य राज सिन्हा, सदस्य उमाकांत रजक और सदस्य चंद्रदेव महतो के साथ रंजीत कुमार संयुक्त सचिव, उप सचिव अनूप लाल उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
