HimachalPradesh

पंचायतों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाएं अधिकारी : बाली

जनसमस्याएं सुनते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष।

धर्मशाला, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। नगरोटा आईपीएच विश्राम गृह पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है प्रत्येक गांव में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ-साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम पूर्व में किए थे जिसके तहत हर गांव की समस्या के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोजगार के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों व कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन भी निरंतर करवाया जा रहा है।

टिम्बर हार पठियार प्राइमरी स्कूल जिसे पूर्व में बच्चों की संख्या कम होने के चलते मर्ज कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने स्कूल में पुनः बच्चों की संख्या बढ़ा ली है और इस स्कूल को पुनः शुरू करवाने को लेकर स्थानीय लोग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आरएस बाली के पास मिलने पहुंचे। आरएस बाली ने इन छोटे बच्चों और स्थानीय लोगों को निराश नहीं किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई। ताकि इस स्कूल को पुनः खोलने के लिए कदम उठाए जा सकें।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top