Uttrakhand

बस स्टैंड की भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

भूमि चयन के लिए निरीक्षण करते अधिकारी

हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोडवेज बस स्टैंड की भूमि का निरीक्षण करने के लिए रोडवेज प्रशासन के अधिकारी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर स्थित भूमि पर पहुंचे। उन्होंने भूमि के क्षेत्रफल और आसपास की स्थिति का अवलोकन किया। जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज में भविष्य की भीड़ और आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों की आवाजाही की स्थिति का आकलन किया।

जगजीतपुर में बढ़ती आबादी और वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले 25 सालों की भीड़ का अनुमान लगाया। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंड को लेकर तमाम रिपोर्ट तैयार की जायेगी। हालांकि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर जनता की राय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगी। हरिद्वार की जनता की सुविधाओं और उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते ही शासन और सरकार निर्णय लेगी।

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के बयान की पुष्टि स्वयं मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने की है। मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने राज्य अतिथि गृह में मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड हरिद्वार की जनता से विस्तृत विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जायेगा, लेकिन सवाल उठता है कि रोडवेज के अधिकारी कुंभ 2027 पर्व के लिए अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड की जमीन तलाश कर रहे या फिर स्थायी बस स्टैंड के लिए कोई मास्टर प्लान बनाया गया है। रोडवेज के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। लेकिन एक बात तो पूरी तरह से साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार और शासन हरिद्वार को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने की कवायद में पूरी तरह से जुटा है।

रोडवेज बस स्टैंड के अधिकारियों ने जगजीतपुर क्षेत्र के तमाम स्कूलों की सूची बनाई है। बच्चों की संख्या और स्कूली वाहनों का आंकड़ा जुटाया है। मेडिकल कॉलेज और तमाम डिग्री कॉलेज की सूची का भी ब्यौरा जुटाया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top