Jharkhand

भूमि विवाद मामलों में सावधानी बरतें अधिकारी और कर्मी : डीसी

बैठक में डीसी समेत अन्य

रांची, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भूमि विवाद मामलों के निष्पादन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिया। ताकि सभी मामलों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले ऐसे मामलों का निपटारा पूरी जिम्मेदारी और जांच-पड़ताल के बाद ही किया जाए।

समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में डीसी ने विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन, विधि-व्यवस्था, आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और समाहरणालय परिसर के प्रबंधन से जुड़े कई मुद्दों की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और स्वावलंबन योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर जुलाई माह की सम्मान राशि सभी लाभुकों को उपलब्ध करा दी गई है। डीसी ने जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लाभुकों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए।

डीसी ने कहा कि अब हर माह ऑनलाइन जिला स्तरीय विधि-व्यवस्था बैठक आयोजित होगी। मोरहाबादी में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिया।

बैठक में समाहरणालय परिसर में सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और आसपास के अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया।

डीसी ने निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दी जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और तेज हो।

ऑल हैंड्स मीटिंग के बाद दिए गए निर्देशों की समीक्षा में डीसी ने रिटायर होने वाले कर्मियों को उसी दिन सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने, समाहरणालय की साफ-सफाई, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के पहचान पत्र और डीएमएफटी कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मौके पर कई अधिकारी पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top