
चंपावत, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चंपावत के कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय के साथ देश की रियासतों को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिले की सभी तहसीलों और विकासखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी