
धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मगरलोड क्षेत्र के प्रमुख राजाडेरा जलाशय के टेल क्षेत्र दो अक्टूबर को टूट गया था, इससे यहां का पानी काफी मात्रा में बह गया। जलाशय के टेल क्षेत्र टूटने से क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
राजाडेरा जलाशय में इस साल संतोषप्रद 90 प्रतिशत जलभराव है, लेकिन जलाशय के टेल क्षेत्र टूटने से यहां का 40 प्रतिशत पानी नदी नाले में बह गया। जलाशय के बंड टूटने पर प्रशासन तुरंत हरकत में आई और जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारी जलाशय का निरीक्षण कर पानी रोकने की इंतजाम करने निर्देश दिए। पानी का बहाव कम होते ही बंड की मरम्मत में जल संसाधन के उच्च अधिकारी सामने खड़ा होकर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। मरम्मत कार्य में चैन माउंटेन मशीन, ट्रैक्टर एवं मजदूर लगे हुए हैं।
जल संसाधन विभाग के अधिकारी प्रदीप नादिया ने गुरुवार काे बताया कि जलाशय में बंड मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। शासन से अभी राशि की स्वीकृति नहीं मिली है। मरम्मत कार्य में दो चैन माउंटेन मशीन, हाईवा वाहन एवं पांच ट्रैक्टर लगे हुए है, जो जलाशय स्थल में मिट्टी परिवहन कर बंड का निर्माण कर रहे हैं। कार्य स्थल में जल संसाधन विभाग के ईई प्रदीप नादिया सहित एसडीओ रविंद्र कुंजाम, इंजीनियर कार्य स्थल पर मौजूद हैं। उनके निर्देशन में मरम्मत कार्य चल रहा है। मालूम हो कि क्षेत्र के किसान को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से राजाडेरा जलाशय का निर्माण लगभग 25 वर्ष पूर्व किया गया। यह जलाशय की निर्माण के समय से ही कार्य में अनियमितता की शिकायत हो रही थी। मगर इस ओर शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आज करोड़ों रुपये की लागत से बने यह जलाशय लगभग 20 से 25 वर्ष में ही टूटने लगा। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजाडेरा जलाशय टूट जाने से बांध के नीचे बसे गांव बेलरदोना, कोरगांव, शुक्लाभाठा, आमाचानी सहित दर्जनों गांव के किसानाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान बिसेलाल साहू, लोकेश कुमार साहू ने कहा कि नाला के आसपास किसानों के धान का फसल लगी हुई है, जो पूरी तरह पककर तैयार हैं। मौसम खराबी की वजह से फसल काटने में देरी हो गई हैं। पानी बहने से फसल को नुकसान पहुंचा है। बांध के पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी का कटाव हुआ।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा