Uttar Pradesh

फतेहपुर जनपद को प्रदेश में मजबूत पहचान बनाने के लिए एसआईआर में लग जायें पदाधिकारी : अन्नू श्रीवास्तव

एसआईआर की समीक्षा बैठक लेते नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव

मतदाता गहन पुनरीक्षण समीक्षा बैठक में बिन्दुवार की गई चर्चा

फतेहपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर की समीक्षा बैठक नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेलरोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर कार्यक्रम में सभी के योगदान पर चर्चा के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव द्वारा मतदान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के शेष दिवसों में कैसे सभी की संगठनात्मक भूमिका निभानी है, उसकी जिम्मेदारी तय की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें आज से ही एसआईआर कार्यक्रम में लगना है, जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिले को देनी है, सभी कार्यकर्ता इस अभियान में लग जाएं, जिससे फतेहपुर जनपद प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान बना सके।

मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने को लेकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास योजना तैयार हुई है जिसमें 28 व 29 नवम्बर को सदर विधानसभा, 30 नवम्बर को बिंदकी, 01 दिसम्बर को जहानाबाद, 02 दिसंबर को हुसेनगंज, 03 दिसम्बर को अयाह शाह व 04 दिसम्बर को खागा विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष स्वयं प्रवास कर अभियान को गतिशील बनायेंगे। विधानसभा हुसेनगंज में महामंत्री नीरज सिंह, विधानसभा सदर में जिला महामंत्री उदय लोधी, बिंदकी में जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जहानाबाद की जिम्मेदारी, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा अयाह शाह में, जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी खागा में, महामंत्री चन्दप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन किया जायेगा।

बैठक में अयाह शाह, खागा व हुसेनगंज विधानसभा प्रवासी के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, कुलदीप भदौरिया, पुष्पा पासवान, प्रवीण कुमार सिंह, सुमित द्विवेदी, राधा साहू, गीता सिंह, नीरज सेंगर, सुरेन्द्र सोनकर, विक्रम सिंह, अभिजीत भारती, विजय प्रताप सिंह, ज्योति प्रवीण, अमित शिवहरे, अमित तिवारी, जितेंद्र सिंह गौतम, जितेंद्र सिंह बेरागढीवा, रिंकू लोहारी, ओम मिश्रा संजय लाला, शिवपूजन तिवारी अभिषेक श्रीवास्तव, धीरु श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार