
रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी और बरियातू ग्राउंड में आयोजित सीआईएससीई नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ।
यह आयोजन सीआईएससीई नेशनल हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति की ओर से आयोजित किया गया था। तीन दिनों तक चले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने दमदार खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक और गोवा की टीम ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अंडर-14 बॉयज़ में ओडिशा ने बाजी मारी। अंडर-17 बॉयज़ और अंडर-19 ब्वॉयज वर्ग में नॉर्थ इंडिया की टीम विजेता रही।
समापन समारोह का संचालन बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम की ओर से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार एवं झारखंड क्षेत्र के सचिव क्रिस्टोफर ए फ्रांसिस मौजूद थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का पाठ पढ़ाता है।
समारोह में तकनीकी अधिकारियों को सम्मानित किया गया और विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
