पूर्व मेदिनीपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में समुद्र स्नान के दौरान पानी में डूबने से ओडिशा से आए एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, ओड़िशा से आए नौ सदस्यीय पर्यटक दल के दो लोग गुरुवार सुबह दीघा में समुद्र की लहरों में बह गए। स्थानीय पुलिस और बचावकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन एक की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक की पहचान नारायण साव (42) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ओड़िशा के निवासी थे और हावड़ा के लिलुआ में रहकर व्यवसाय करते थे।
दूसरे पर्यटक को डूबने से बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे की खबर फैलते ही समुद्र तट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
