HEADLINES

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हुए

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पोस्ट में कहा, “आज मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ओडिशा के विकास के लिए उनकी प्रेरणा और अटूट सहयोग के लिए मैं आभारी हूं। इस अवसर पर ओडिशा के विभिन्न विकास कार्यों, भावी कार्य योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय और राज्य के समग्र विकास को गति देने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। समृद्ध ओडिशा, विकसित भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए केंद्र और राज्य मिलकर प्रतिबद्ध हैं।”

———

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top