HimachalPradesh

कांगड़ा से धर्मशाला तक सड़कों पर उतरा ओबीसी समुदाय, निकाली सामाजिक न्याय यात्रा

धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अपनी चिरलम्बित मांगों को लेकर कांगड़ा का ओबीसी समुदाय सड़कों पर उतर आया है। शनिवार को इसी कड़ी में ओबीसी समुदाय ने कांगड़ा शहर से लेकर धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय तक सामाजिक न्याय यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी चेता दिया है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो यह संघर्ष और भी तेज होगा। ओबीसी संघर्ष समिति की इस सामाजिक न्याय यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। धर्मशाला में समिति के बैनर तले समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे जल्द पूरी करने की आवाज बुलंद की। इस मौके पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने डीसी कांगड़ा हेमराज बेरवा के जरिए प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा है।

ओबीसी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो धर्मशाला के तपोवन में होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार का संघर्ष समिति घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी के अंतर्गत 48 जातियों को संवैधानिक अधिकारों से दूर रखा जा रहा है, इसीलिए उन्हें सामाजिक न्याय यात्रा निकालने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर भी पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है। समिति नेताओं ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो यह आंदोलन उग्र प्रदर्शन कर धारण कर लेगा। उन्होंने कहा कि ओबीसी से संबंधित 48 जातियों के बच्चों को शिक्षा और नौकरियों में रिजर्वेशन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय की लगभग 60 फ़ीसदी जनसंख्या को दरकिनार किया जा रहा है जिसके चलते इस समुदाय में काफी आक्रोश की लहर है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top