
जोधपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक (कार्य.) डॉ. सुरेश पाल सिंह तंवर ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की थीम सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी के साथ संस्थान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर डॉ. तंवर ने काजरी के समस्त स्टाफ को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि सतर्कता के प्रति जागरूक होना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान तथा इसके जैसलमेर, पाली, भुज, बीकानेर तथा लेह स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशनों में दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान सतर्कता के प्रति जागरूक करने के लिये काजरी में स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
