
नवादा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।कूपोषण मुक्त समाज की स्थापना को लेकर विभिन्न आंगनबाड़ी केदो पर मनाया जाने वाला पोषण माह रविवार को कुपोषण के खात्मे के संकल्पों के साथ समापन किया गया ।
बाल विकास परियोजना नरहट अंतर्गत चंदेल बाग आंगनबाड़ी केंद्र पर को राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का समापन बड़े उत्सव और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा एवं बीडीओ प्रशांत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सीडीपीओ ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, ताकि हर परिवार स्वस्थ और खुशहाल बना सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नारी ही समाज की रीढ है और जब महिलाएं स्वस्थ होगी तभी परिवार और समाज सशक्त बनेगा।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को खानपान के प्रति जागरूक किया गया।सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र के अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़े और उन्हें स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता के लिए जागरूक करें।
सीडीपीओ ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी, शिवानी कुमारी, दोस्त फाउंडेशन के जिला समन्वयक सूरज सिंह, प्रखंड समन्वयक सोनू मल आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
