

अररिया, 19 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा यूनीसेफ एवं आईसीडीएस के सहयोग से पोषण माह के तहत पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को पलासी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा जन जागरूकता रैली, स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता श्रमदान, एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार सभी उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति पदक से सम्मानित एवं स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कविता कुमारी ने पोषण के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि अच्छे पोषण से पहले हमारे घर फिर समाज, राज्य एवं देश के लोग स्वस्थ एवं निरोग होते हैं। कार्यक्रम में स्वीप गतिविधियों के तहत महिलाओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। पलासी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास ने सही पोषण, देश रौशन का नारा लगाते हुए पोषण में खान पान के विषय में बताया और कहा कि समुचित खान पान हम सभी को कुपोषण से बचाता।कार्यक्रम के दौरान मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्वयक सरोज तिवारी भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में अररिया के जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी मो. जहांगीर आलम, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार उपस्थित थे।मौके पर स्कूली बच्चों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
