
रामगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसका लक्ष्य कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण करना है। इस दौरान डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में शनिवार को टाउन हॉल में पोषण प्रदर्शनी, पोषण रंगोली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने पोषण प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। डीसी ने स्टॉल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने टाउन हॉल से गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए पोषण जागरूकता का संदेश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
