
पानीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के सिविल अस्पताल से नर्सिंग की छात्राओं ने गुरुवार को तंबाकू और नशे के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और समाज में नशामुक्त वातावरण बनाना था।
रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय मलिक ने किया। नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रैली सिविल अस्पताल परिसर भवन में चारों तरफ निकाली गई। छात्राओं ने तख्तियां और बैनर लेकर तंबाकू छोड़ो, जीवन संवारो, नशा छोड़ो, खुशियां अपनाओ और स्वस्थ भारत, नशामुक्त भारत जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया। साथ ही इस रैली में अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने भी भाग लिया।
रैली के दौरान छात्राओं ने अस्पताल में आए लोगों को तंबाकू उत्पादों के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी कई गंभीर बीमारियां होती हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तंबाकू और गुटखा जैसे उत्पादों का सेवन तुरंत बंद करें और अपने परिवार को भी इसके प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि युवाओं में तंबाकू सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है और इस दिशा में निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैलियां समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम हैं। अंत में सभी छात्राओं ने नशामुक्त समाज बनाने की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में भी इस अभियान को जारी रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
