सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में घर में खड़ी गाड़ी पर चालान और टोल टैक्स कटने का मामला सामने आया है। मामला आदर्श नगर निवासी
उपनिरीक्षक जगमेंद्र की आई-10 गाड़ी से जुड़ा है। जांच में पता चला कि किसी व्यक्ति
ने उनकी गाड़ी के नंबर से छेड़छाड़ कर अपनी गाड़ी पर वही नंबर लगा लिया था।
जानकारी
के अनुसार, जगमेंद्र के भतीजे मनदीप ने बताया कि उनकी सफेद आई 10 गाड़ी अधिकतर समय
घर पर खड़ी रहती है, फिर भी मोबाइल पर चालान के संदेश आने लगे। पहला चालान अक्टूबर
2024 में वजीराबाद के पास दो हजार रुपये का आया, जबकि दूसरा 2025 में बवाना-नरेला मार्ग
पर जारी हुआ। जब गाड़ी के रंग और फोटो की जांच की गई, तो पता चला कि चालान नीली आई
10 गाड़ी का था, न कि उनकी सफेद गाड़ी का। मनदीप ने बताया कि नीली गाड़ी के मालिक ने
अपनी नंबर प्लेट में एक पेंच लगाकर अंतिम अंकों में बदलाव किया। इससे उसका नंबर जगमेंद्र
की गाड़ी के समान दिखने लगा। इसके बाद उनके खाते से टोल प्लाजा के भी कई कटौती के प्रमाण
मिले।
शिकायत
के बाद सैक्टर-27 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह खुलासा
हुआ कि नीली गाड़ी गांव जाहरी के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने फर्जीवाड़े
के प्रमाण जुटा लिए हैं। पीड़ित पक्ष ने कहा कि आरोपी को कई बार समझाने का प्रयास किया
गया, पर उसने अपनी हरकत नहीं रोकी। शनिवार को मजबूर होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत
दी। परिवार ने मांग की है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई
और व्यक्ति नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर ऐसे अपराध का शिकार न बने।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
