मुंबई, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में निकाय चुनावों के लिए सियासी दलों की ओर से घोषित स्टार प्रचारकों की सीमा अब 20 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आयोग कार्यालय में पिछले महीने 14 तारीख को हुई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निकाय चुनावों में स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ाकर 40 करने की मांग की थी। आयोग के अनुसार स्टार प्रचारकों का विवरण ‘महाराष्ट्र राज्य राजनीतिक दल पंजीकरण, विनियमन और चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 2025’ के पैराग्राफ 26 में उल्लिखित हैं। इसके प्रावधानों के आधार पर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखते हुए, यह संख्या बढ़ाई गई है। राजनीतिक दलों को संबंधित स्थानीय निकाय चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची संबंधित जिलाधिकारी या नगर आयुक्त को प्रस्तुत करनी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार