West Bengal

कोलकाता में डेंगू के मामले की संख्या हजार के पार पहुंची

पालघर जिल्ह्यात डेंग्यूचे सावट

कोलकाता, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस वर्ष अब तक डेंगू के मामलों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। 26 अक्टूबर तक 1017 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 226 अधिक है। इसमें एक बच्ची की मौत की पुष्टि हुई है।

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकारियों ने ताजा आंकड़ा जारी किया है जिसके अनुसार 19 अक्टूबर तक 932 मामलों की पुष्टि की गई थी। 12 से 19 अक्टूबर के बीच 93 नये मामले सामने आए, जो साप्ताहिक संक्रमण में मामूली गिरावट है।

डेंगू से बाटतला थाने के अंतर्गत एक क्षेत्र की निवासी एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हुई है। विपक्ष ने डेंगू नियंत्रण को लेकर केएमसी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि इस वार्ड में पिछले 10 महीनों में अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है।

मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को कहा कि बीच-बीच में होने वाली बारिश से छतों पर रखे बर्तनों में ठहरे पानी से मच्छरों के प्रजनन की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई लोग जागरूक हुए हैं, लेकिन सबको सतर्क रहना होगा। तभी हम डेंगू को खत्म कर पाएंगे। कृपया अपनी छत और आसपास की जगह की नियमित सफाई रखें।

मेयर ने बताया कि नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर निगरानी और जागरूकता अभियान तेज करने में जुटा है।————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top