Jammu & Kashmir

सेवा पर्व के तहत किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन

सेवा पर्व के तहत किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन

जम्मू, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने सेवा पर्व अभियान के अंतर्गत सरकारी उच्च विद्यालय, सीराह (ककरीयाल, पंथाल ब्लॉक) में शैक्षणिक चार्ट वितरित किए। ये चार्ट विद्यार्थियों की कक्षा अधिगम प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे, जिनमें बुनियादी शैक्षणिक अवधारणाओं को सरल और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने हेतु कुछ कार्यशील मॉडल भी भेंट किए।

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों तथा कचरा पृथक्करण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रस्तुति ने साफ-सफाई, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयास से स्वच्छ समाज निर्माण का सशक्त संदेश दिया। दर्शकों ने नाटक को बेहद सराहा और इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव कुमार ने भी सहभागिता की। विद्यालय प्रशासन ने एसएमवीडीयू एनएसएस टीम का आभार व्यक्त किया और उनके इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की, जिसने शिक्षा और स्वच्छता दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश फैलाया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top