West Bengal

खेत से युवक का नग्न और रक्तरंजित शव बरामद

Dead body - symbolic image

उत्तर 24 परगना, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के देगंगा थाना अंतर्गत श्वेतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक युवक का नग्न और रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बाद में पुलिस को भी घेरकर विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, श्वेतपुर ग्राम पंचायत इलाके के एक धान के खेत में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव पर कोई कपड़ा नहीं था और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब पुलिस शव उठाने पहुंची, तब स्थानीय लोग आक्रोशित होकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

शुरुआत में मृतक की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में पता चला कि मृतक का नाम शरीफुल इस्लाम है। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण कामीरुल मंडल ने बताया, “जब हम पहुंचे, देखा कि वह खेत में नग्न अवस्था में पड़ा है। किसी ने उसके ऊपर एक गमछा डाल दिया था। शरीफुल कल रात से गायब था। पूरे गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह दो बच्चों ने खेत में उसका शव देखा और फिर पूरे इलाके में खबर फैल गई। हमें यकीन है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव यहां फेंका गया है।”

घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top