







गोरखपुर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयाेजित
गोरखपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रघुनाथ आचार्य भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने छात्रों को अनुसंधान केंद्र में करियर के अवसर तथा परमाणु ऊर्जा अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की संरक्षक एवं कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को शोध एवं राष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थानों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शांतनू रस्तोगी ने की, जबकि स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संकाय सदस्यों ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में कुल 63 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजित वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्रों को वैज्ञानिकों ने विशेष रूप से सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा भौतिकी विभाग को न्यूक्लियर साइंस में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरण भेंट किए गए, जिनकी बाजार कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। विशेषज्ञों ने छात्रों को इन उपकरणों के सुरक्षित संचालन एवं प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक डॉ. शिराज अंसारी (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, केमिकल फिजिक्स डिवीजन) ने रेडियोएक्टिविटी के सुरक्षित प्रयोग, अनुसंधान तकनीकों एवं न्यूक्लियर केमिकल फिजिक्स के उभरते क्षेत्रों पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और BARC वैज्ञानिकों से निकट संपर्क में सीखने के अवसर को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन अपरा त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उदयभानु सिंह द्वारा प्रस्तुत किया। भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों के लिए परमाणु विज्ञान एवं शोध के क्षेत्र में अवसरों को समझने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म साबित हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय